Saharanpur News: ट्रेन हुई बहाल, कोच बढ़े, फिर भी यात्री परेशान

सहारनपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन को बहाल किया था। इसके साथ ही सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें अतिरिक्त डिब्बे लगाकर चल रही हैं। इसके बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिली है। सीट न मिलने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन नंबर 12318-17 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस को कोहरे के चलते फरवरी तक रद्द कर दिया था, लेकिन, रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए इसको बहाल किया है और इस ट्रेन का संचालन भी शुरू हो गया है। इसके अलावा अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस, वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगे हुए हैं। इनके साथ ही सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस, अृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस का भी अतिरिक्त कोच लगाकर संचालन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा ट्रेन बहाल करने और अतिरिक्त कोच लगाने से भी यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त लगाए गए हैं, उनमें भी यात्री खिड़कियों पर खड़े नजर आते हैं। 10 घंटे लेट पहुंची अर्चना एक्सप्रेसकोहरे में ट्रेनों की लेटलतीफी निरंतर जारी है। सोमवार को जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 10 घंटे, फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 10 घंटे, सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से सहारनपुर पहुंची। इनके साथ ही कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ घंटे, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक घंटे, पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस तीन घंटे, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस तीन घंटे, अंबाला-सहारनपुर एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चलकर सहारनपुर आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Saharanpur news



Saharanpur News: ट्रेन हुई बहाल, कोच बढ़े, फिर भी यात्री परेशान #SaharanpurNews #SubahSamachar