Kotdwar News: जनरल बिपिन रावत के गांव सैंण में अग्निवीरों को दिया गया प्रशिक्षण
लैंसडौन। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैंण में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडौन की ओर से आयोजित अग्निवीरों का दो सप्ताह का प्रशिक्षण संपन्न हो गया।गढ़वाल राइफल्स मुख्यालय से 40 किमी दूर गांव सैंण में अग्निवीरों के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन गढ़वाल राइफल्स के ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल सुमित लेगवाल ने जनरल बिपिन रावत स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। द्वारीखाल विकास खंड की बिरमोली ग्राम पंचायत के तोक गांव सैंण में अग्निवीरों का एडवांस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।गढ़वाल राइफल्स के कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र में इस शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजन का उद्देश्य देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के व्यक्तित्व से ग्रामीणों को परिचित कराने के साथ ही युवा पीढ़ी को सेना से जोड़ना है।शिविर के समापन अवसर पर बिरमोलीखाल के प्राइमरी व मिडिल स्कूल के छात्रों व ग्रामीणों ने शिविर का भ्रमण कर अग्निवीरों से उनके अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर जवानों ने छात्रों व ग्रामीणों को सैन्य उपकरणों व हथियारों की भी जानकारी दी। एडवांस कैंप के दौरान अग्निवीरों ने लैंसडौन से सैंण गांव तक की आने-जाने की दूरी पैदल तय की।.फोटो समाचारजारीकुलदीप खंडेलवाल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 16:21 IST
Kotdwar News: जनरल बिपिन रावत के गांव सैंण में अग्निवीरों को दिया गया प्रशिक्षण #TrainingGivenToAgniveersInSain #TheVillageOfGeneralBipinRawat #SubahSamachar
