Bageshwar News: खेल-खेल में सीखेंगे गणित और भाषा कौशल का ज्ञान
बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में खेल-खेल में प्रशिक्षण संबंधी चार दिवसीय कार्यशाला का शुरू हो गई है। इसका शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने कहा कि चार दिनों के दौरान प्रशिक्षु खेल-खेल में गणित और भाषा कौशल का ज्ञान सीखेंगे और सरलता से प्राप्त ज्ञान को कक्षा-कक्षों तक पहुंचाकर विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाएंगे। प्रशिक्षण में 39 डीएलएड प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में मुख्य संदर्भदाता बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कहानी लेखन, नाटक मंचन, कविता सृजन आदि रचनात्मक कार्यक्रमों से शिक्षा को सरल बनाने के गुर सिखाए जाएंगे। कार्यक्रम समन्वयक एवं भाषा उत्कृष्टता केंद्र के प्रभारी प्रवक्ता डॉ. केएस रावत ने कहा कि कार्यशाला में शामिल सभी प्रशिक्षु अपनी पत्रिका बनाकर विमोचन करेंगे। इस विधि से उनका रचनात्मक विकास होगा। कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ. बीडी पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षु सीखे ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर डॉ. दया सागर, डॉ. सीएम जोशी, रवि कुमार जोशी, संदीप कुमार जोशी आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:36 IST
Bageshwar News: खेल-खेल में सीखेंगे गणित और भाषा कौशल का ज्ञान #Training #Education #Deled #DietBageshwar #Kumaun #SubahSamachar