Delhi NCR News: चिड़ियाघर में वनतारा मॉडल से कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू
गुजरात की विशेषज्ञ टीम दे रही पशु कल्याण, प्रबंधन और सुरक्षा की नई सीखसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में पशु प्रबंधन को आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में अब गुजरात के ग्रीन जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिसर्च सेंटर वनतारा मॉडल को अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में वनतारा की छह सदस्यीय विशेषज्ञ टीम चिड़ियाघर के कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दे रही है।यह प्रशिक्षण पशु पालन, चिकित्सा, बाड़ा प्रबंधन, सफाई, रिकॉर्ड संधारण और आगंतुक सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को नई कार्यशैली और दक्षता से लैस करने पर केंद्रित है। विशेषज्ञ उन्हें सिखा रहे हैं कि पशुओं के स्वास्थ्य, पोषण, संवर्धन (एनरिचमेंट) और व्यवहार प्रबंधन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण कैसे अपनाया जाए।चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण तभी प्रभावी होगा, जब कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जाए और वे आधुनिक तरीकों से परिचित हों। उनका लक्ष्य चिड़ियाघर को शोध और संरक्षण का उत्कृष्ट केंद्र बनाना है।सात दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण सत्र में दैनिक देखभाल, बाड़ों की सफाई, पर्यावरण नियंत्रण, स्वास्थ्य निगरानी और रिकॉर्डिंग की उन्नत तकनीकें सिखाई जा रही हैं। वनतारा के विशेषज्ञों के अनुसार, तकनीकी बदलाव से जानवरों में तनाव घटता है, जिससे उनकी आयु और प्रजनन क्षमता में सुधार आता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:50 IST
Delhi NCR News: चिड़ियाघर में वनतारा मॉडल से कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू #TrainingOfEmployeesStartedInTheZooThroughVantaraModel #SubahSamachar