Muzaffarnagar News: गर्भवती महिला को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर का तबादला
संवाद न्यूज एजेंसीमोरना। गर्भवती महिला को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के डॉक्टर का तबादला कर दिया गया। पीड़ित महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल उठाए है। मोरना स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर मदन गोपाल ने बिना जानकारी किए तीन माह की गर्भवती महिला गरिमा को टीटनेस टीके के बजाय एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया था। इसका पता चलने पर महिला मानसिक रूप से बीमार हो गई थी। गरिमा के पिता डॉ राजेंद्र सिंह ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर फौजदार, मुख्यमंत्री पोर्टल व मानव अधिकार मंत्रालय नई दिल्ली को लिखित में शिकायत की थी। इस पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर फौजदार ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण के दौरान घोर लापरवाही सामने आने पर आरोपी डाक्टर मदन गोपाल को तेवड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर तबादला कर दिया है। पीड़ित महिला के पिता डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी के जीवन से खिलवाड़ करने वाले आरोपी डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग ने बचाने का काम किया है। इतनी बड़ी लापरवाही पर वह सस्पेंड होना चाहिए था। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वह कार्रवाई की गुहार लगाते रहेंगे। यह न्याय उचित कार्यवाही नहीं हुई है। स्वास्थ्य केंद्र मोरना प्रभारी डॉ अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपी डॉक्टर मदन गोपाल को तबादला होने की सूचना दे दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:45 IST
Muzaffarnagar News: गर्भवती महिला को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर का तबादला #TransferOfDoctorWhoAdministeredAnti-rabiesInjectionToPregnantWoman #SubahSamachar