Kushinagar News: तिलक चौक पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, आधे शहर की बत्ती गुल

पडरौना। सोमवार की शाम करीब चार बजे तिलक चौक के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आस-पास के लोगों में इससे अफरा-तफरी मच गई। कई बार फोन करने के बाद जेई ने फोन रिसीव हुआ। इसके बाद पहुंचे लाइनमैनों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इसके अलावा शहर के नौका टोला और बेलवा चुंगी पर फाल्ट के चलते आधे शहर की बिजली आपूर्ति शाम चार बजे से देर रात तक ठप रही। इसके चलते लोगों को उमसभरी गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा।मौसम की तपिश बढ़ने के साथ शहर की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है। सोमवार को भोर में आपूर्ति तीन घंटे तक प्रभावित रही। पूछने पर बिजली उपकेंद्र पर तैनात बिजलीकर्मियों ने फाल्ट होने की बात कही। शाम को करीब चार बजे बेलवा चुंगी पर लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर में ओवरलोड के चलते आग पकड़ लिया। आबादी के बीच ट्रांसफार्मर में आग लगने से मोहल्ले वालों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों का आरोप है कि जेई और एसडीओ के सीयूजी मोबाइल नंबर पर दस से अधिक बार फोन किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में एक्सईएन को फोन कर इसकी जानकारी दी गई तो आपूर्ति बंद हुई। कुछ देर बाद पहुंचे लाइनमैनों ने लोगों की मदद से आग बुझाया। लोकल फाल्ट और केबिल में आग लगने के चलते रामकोला रोड, मुन्ना कालोनी, आवास विकास कालोनी, कोतवाली रोड, सुभाष चौक, गुदरी बाजार समेत आधे शहर की बिजली रात नौ बजे तक ठप रही। बिजली उपकेंद्र के सीयूजी नंबर लोग फोन कर रहे थे, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। पडरौना डीविजन के एक्सईएन संजय सागर ने बताया की फाल्ट और ट्रांसफार्मर में आग लगने के चलते शहर के कुछ हिस्से की आपूर्ति बाधित है। पेट्रोलिंग कर लाइनमैन ठीक करने में जुटे हैं। देर रात तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: तिलक चौक पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, आधे शहर की बत्ती गुल #KushinagarNews #SubahSamachar