Bihar News: सीवान में प्रेम विवाद के बाद किन्नर नर्तकी की आत्महत्या, इलाके में मची सनसनी

सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक घटना घटी। नेहा म्यूजिकल ग्रुप से जुड़ी 19 वर्षीय किन्नर नर्तकी शिवम विश्वास ने प्रेम विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और करीब एक साल से ऑर्केस्ट्रा में नृत्य कर अपनी जीविका चला रही थी। ग्रुप संचालक अशोक राय के अनुसार, शिवम का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था, लेकिन लंबे समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। रविवार शाम कहासुनी के बाद शिवम साथियों से कहकर बाहर निकली कि वह सिगरेट पीने जा रही है। देर तक नहीं लौटने पर जब सहकर्मियों ने तलाश की तो वह पास के एक पुराने कमरे में फंदे से झूलती हुई मिली। सूचना मिलते ही दरौंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा सके। यह भी पढ़ें-Bihar Election :पहली बार तेज प्रताप यादव 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का नारा सुनकर भड़के; कह दीं ये बातें थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। सहकर्मी नर्तकियों के बयान से भी यह संकेत मिला है कि प्रेम संबंधों में तनाव ही इसकी वजह हो सकता है। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। मृतका के परिजनों को पश्चिम बंगाल में सूचना भेज दी गई है। इस घटना से म्यूजिकल ग्रुप में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी कलाकार सदमे में हैं और गांव में भी घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 08:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: सीवान में प्रेम विवाद के बाद किन्नर नर्तकी की आत्महत्या, इलाके में मची सनसनी #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #SubahSamachar