Saharanpur News: चिलकाना-सरसावा मार्ग पर परिवहन बस शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर
चिलकाना। चिलकाना- सरसावा मार्ग पर उत्तर प्रदेश परिवहन की बस सेवा शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है। बस के शुरू होते ही दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिली, लेकिन निजी बस यूनियन की मनमानी ने लोगों की नाराजगी भी बढ़ा दी। शुक्रवार को दैनिक यात्रियों ने बताया कि परिवहन निगम की बस चिलकाना बस स्टैंड पर पहुंचने का यहां मौजूद चिलकाना प्राइवेट यूनियन से जुड़े निजी बसों के चालक एवं परिचालकों ने विरोध किया। उन्होंने बस को स्टैंड पर खड़ा होने से रोका और अपनी निजी बसों को उसके आगे–पीछे खड़ा कर दिया। दबाव के चलते उत्तर प्रदेश परिवहन बस के चालक–परिचालिका को मजबूरन बस को वहां से ले जाना पड़ा।ग्रामीणों का कहना है कि चिलकाना-सहारनपुर बस यूनियन की मनमानी से आए दिन उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि यूनियन ने पहले ही पठेड़ से ननौली और चिलकाना से पठेड़ मार्ग पर बसों का संचालन बंद कर दिया है। वहीं कलसिया रोड पर भी पिछले काफी समय से बसों का परिवहन बंद हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि चिलकाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर परिवहन निगम की बसों का संचालन तत्काल शुरू किया जाए, ताकि यात्रियों को प्राइवेट यूनियन की मनमानी से निजात मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:06 IST
Saharanpur News: चिलकाना-सरसावा मार्ग पर परिवहन बस शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर #TransportBusServiceStartsOnChilkana-SarsawaRoute #PassengersHappy #Chilkana #Sarasawa #Pathad #Nanuoli #KalsiyaRoad #Saharanpur #UttarPradesh #PublicTransport #BusService #TransportCorporation #PrivateBusUnion #PassengerProtest #GovernmentIntervention #RuralTransportation #CommuterIssues #MonopolyInTransport #SubahSamachar