Dehradun News: परिवहन निगम कर्मियों में खुशी, मिलेगा चार प्रतिशत मकान किराया भत्ता

परिवहन निगम कर्मचारियों को चार प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलेगा। शासन ने इस संबंध में परिवहन निगम प्रबंधन को पत्र भेजा, जिस पर निगम कर्मियों ने खुशी जताई है। शासन ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर कहा कि निगम कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। इस पर निगम अपनी बोर्ड बैठक में फैसला कर बढ़ोतरी लागू करे। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने इस पर खुशी जताई। इससे पहले महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला था। सीएम के निर्देशों के बाद ही यह आदेश जारी हुआ। महासंघ के बीएस गोसाईं, दिनेश रावत, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रेम सिंह रावत ने मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव का आभार जताया। ये भी पढ़ेंUttarakhand:मसूरी के चर्च का पादरी गया था पुरोला में धर्म परिवर्तन कराने, कई राज से उठा पर्दा हरिद्वार, पौड़ी के पदाधिकारियों का चयन पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की सोमवार को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली की सिफारिश के बाद विकास शर्मा को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष और डॉ. देवेंद्र फर्सवाण को गढ़वाल मंडल महामंत्री चुना गया। प्रांतीय अध्यक्ष पैन्यूली ने कहा कि प्रदेशभर में पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन तेज किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: परिवहन निगम कर्मियों में खुशी, मिलेगा चार प्रतिशत मकान किराया भत्ता #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #TransportCorporationEmployees #TransportCorporation #Transport #RentAllowance #SubahSamachar