Traffic Violation: लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, यहां 34,000 वाहनों का पंजीकरण हो सकता है रद्द!
भुवनेश्वर में परिवहन विभाग ने 34,000 गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्योंकि इन वाहनों के मालिक बार-बार मोटर व्हीकल (MV) नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए हैं। सरकार ने हाल ही में एक वन-टाइम सेटलमेंट (OTS) स्कीम शुरू की है। जिसके तहत वाहन मालिकों को अपने पुराने चालान भरने के लिए 6 महीने का मौका दिया गया है। अगर वे इस अवधि में जुर्माना चुका देते हैं, तो उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द होने से बच सकता है। यह भी पढ़ें -Nitin Gadkari:नितिन गडकरी का एलान- भारत की लॉजिस्टिक्स लागत दिसंबर तक घटकर एकल अंक में आ जाएगी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:36 IST
Traffic Violation: लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, यहां 34,000 वाहनों का पंजीकरण हो सकता है रद्द! #Automobiles #National #TrafficRules #TrafficViolation #SubahSamachar