Una News: ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान सतीश पर धमकी भरा फोन करवाने का आरोप
सतीश को फोन पर धमकी मिलने के बाद अब सतिंदर को भी मिली धमकी, पुलिस ने की जांच तेजसंवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। द विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान सतीश कुमार गोगी को हरियाणा से आई धमकी भरी फोन काॅल के मामले में नया मोड़ आया है। मामले में गगरेट पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी के बाद अब घनारी तहसील के गांव लोहारली निवासी सतिंदर कुमार उर्फ बबलू ने इंटरनेशनल काॅल के माध्यम से उसे धमकी देने के चलते सतीश कुमार गोगी और अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। गगरेट पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में सतिंदर कुमार ने आरोप लगाया कि उनके पास दो बड़ी गाड़ियां हैं। उनकी सदस्यता गगरेट ट्रक यूनियन के पास है। करीब 7-8 दिन पहले ट्रक यूनियन प्रधान ने उनकी गाड़ियों को यूनियन से बाहर निकाल दिया। शिकायत में बताया कि 25-11-2025 को उसे अंजान नंबर से व्हाट्सएप काॅल आई और कहा कि आप यूनियन के प्रधान गोगी के खिलाफ चुनाव लड़े और उसके खिलाफ वोट डाली। यदि आप ऐसा ही करते रहे तो मुझे आपके बेटे और आपकी गाड़ियों के नंबर पता है। बाद में उसने जान से मारने की धमकी दी। गगरेट पुलिस अब इन फोन काॅल की सत्यता जांचने के लिए जांच में जुट गई है। मंगलवार को सतीश कुमार गोगी ने हरियाणा से आई धमकी भरी फोन काॅल के मामले में गगरेट पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था। सतीश कुमार गोगी को सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि करीब 12 बजे धमकी भरी फोन काॅल आई थी। इसके बाद अब सतिंदर कुमार उर्फ बबलू ने भी गगरेट पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस की अब तक की जांच में पाया गया कि विवाद का कारण द विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी से सतिंदर कुमार की दो गाड़ियों को हटाना है। इसके बाद ही धमकी भरी फोन काॅल का सिलसिला शुरू हुआ है। खास बात है कि सतीश कुमार गोगी को धमकी देने वाला भी हरियाणवी में बात कर रहा है और सतिंदर कुमार बबलू को धमकी देने वाला भी हरियाणवी में बात कर रहा है। बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और मामले में जांच तेज कर दी है। उधर, डीएसपी अनिल पटियाल का कहना है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 18:39 IST
Una News: ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान सतीश पर धमकी भरा फोन करवाने का आरोप #TransportSocietyPresidentSatishAccusedOfMakingThreateningCalls #SubahSamachar
