राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से यूपी के ट्रांसपोर्टरों को झेलना पड़ा 40 लाख का नुकसान!

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से बागपत जिले में माल वाहनों के पहिये थम गए थे। भारत जोड़ो यात्रा के कारण पूरा दिन ट्रांसपोर्ट सेवाएं बाधित रहीं। वाहन बंद होने के कारण बुधवार को किराने, दवाई के साथ ही अन्य सामान पहुंचाने का कार्य प्रभावित रहा। माल वाहन बंद होने से ट्रांसपोर्टरों को लगभग 40 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। जिले में छोटे व बड़े लगभग 130 ट्रांसपोर्टर के पास 250 से ज्यादा ट्रक हैं। इन ट्रकों से बागपत से दिल्ली, गुड़गांव, सहारनपुर, अजमेर, वाराणसी, हरियाणा राज्यों में लाखों रुपये का किराना, मेडिकल समेत अन्य उद्योग में तैयार होने वाला सामान सप्लाई किया जाता है और दूसरे राज्यों से बागपत में भी सामान मंगाया जाता है। बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा से पूरे दिन ट्रांसपोर्ट सेवाएं ठप रहीं। माल से लदे ट्रक दिन भर दिल्ली सहारनपुर हाईवे किनारे खड़े रहे। माल वाहन बंद होने से माल की सप्लाई न होने से ट्रांसपोर्टरों को लाखों रुपये की चपत लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से यूपी के ट्रांसपोर्टरों को झेलना पड़ा 40 लाख का नुकसान! #CityStates #UttarPradesh #RahulGandhiBharatJodoYatra #RahulGandhi #भारतजोड़ोयात्रा #BharatJodoYatraRahulGandhi #BharatJodoYatra #राहुलगांधी #SubahSamachar