Congenital Heart Surgery: समय से पूर्व जन्मी बच्ची की जीवनरक्षक हार्ट सर्जरी, डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

मातृत्व किसी भी महिला के जीवन का सबसे बड़ा सुख होता है। हालांकि गड़बड़ होती लाइफस्टाइल और खानपान से संबंधित दिक्कतों ने इस सुख से लाखों दंपत्तियों को वंचित रखा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐसा ही एक मामला देखा गया है जहां दंपत्ति को इस सुख के लिए 12 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा। ये सुख मिला भी तो नवजात का जन्म समय पूर्व हुआ और उसे हार्ट से संबंधित समस्या भी थी। हालांकि डॉक्टर्स की टीम ने चिकित्सा कौशल की मिसाल पेश करते हुए न सिर्फ नवजात की जीवनरक्षक हृदय सर्जरी की बल्कि बच्ची को स्वस्थ करके छुट्टी दे दी। 2 किलोग्राम वजन की समय से पहले जन्मी नवजात बच्ची को ट्रांसपोजिशन ऑफ ग्रेट आर्टरीज (TGA) नामक जटिल जन्मजात हृदय रोग के लिए लखनऊ स्थित टेंडर पॉम हॉस्पिटल लाया गया था जहां उसकी अनुभवी कार्डियक टीम की देखरेख में सफल ओपन-हार्ट सर्जरी की गई। एक महीने की गहन चिकित्सा देखभाल के बाद बच्ची को स्वस्थ स्थिति में छुट्टी दे दी गई। नवजात को थी हृदयकीदुर्लभ बीमारी कानपुर के एक दंपत्ति ने 18 मई 2025 को बेटी को जन्म दिया। यह उनके 12 वर्षों के कठिन इंतजार के बाद मातृत्व का सुख था। बच्ची का जन्म गर्भावस्था के आठवें महीने में हुआ, लेकिन जन्म के तुरंत बाद पता चला कि उसे ट्रांसपोजिशन ऑफ ग्रेट आर्टरीज (TGA) नामक एक दुर्लभ हृदय रोग है। ये हर 5,000 नवजात शिशुओं में से एक को प्रभावित करता है।इलाज के लिए टेंडर पॉम हॉस्पिटल आई नवजात अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Congenital Heart Surgery: समय से पूर्व जन्मी बच्ची की जीवनरक्षक हार्ट सर्जरी, डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी #Advertorial #National #TranspositionOfTheGreatArteriesTreatment #CongenitalHeartDisease #HeartSurgery #ट्रांसपोजिशनऑफग्रेटआर्टरीज #टेंडरपामहॉस्पिटल #हार्टसर्जरी #SubahSamachar