Travel Friendly Food: लंबे सफर के लिए पैक करें घर का बना ऐसा खाना, दो दिन तक नहीं होगा खराब
Trevel Friendly Foods: लंबी यात्रा पर निकलते समय सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि रास्ते में क्या खाया जाए। ट्रेन का खाना कई बार स्वाद और स्वच्छता दोनों में भरोसेमंद नहीं होता। वहीं सफर के दौरान बार-बार बाहर का खाना पेट और जेब दोनों पर असर डालता है। ऐसे में आप घर का खाना पैक करके ले जा सकते हैं। हालांकि कई बार घर से पैक किया खाना सफर के दौरान ही सड़ जाता है। फिर तो घर का खाना भी खराब हो जाता है और मजबूरन बाहर के खाने पर आश्रित होना पड़ सकता है। हालांकि अगरआप घर से सही पैकिंग के साथ खाना ले जाएं तो दो दिन तक बिना खराब हुए सफर आराम से कट सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे पांच ट्रैवल फ्रेंडली फूड आइटम के बारे में बता रहे हैं, जो न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि लंबे सफर में भी ताज़ा बने रहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 11:42 IST
Travel Friendly Food: लंबे सफर के लिए पैक करें घर का बना ऐसा खाना, दो दिन तक नहीं होगा खराब #Travel #National #TravelFriendlyFood #TravelTips #Food #TrainJourney #SubahSamachar