Snow Places in May: मई में देखनी है बर्फ तो इन जगहों की करें सैर, महज 10 हजार के खर्च में घूम सकते हैं आप

Snow Places in May:चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए लोग किसी ठंडे स्थान पर जाने की चाह रखते हैं लेकिन इस मौसम में देश के अधिकतर स्थानों पर गर्मी ही महसूस होती है। वहीं हिल स्टेशनों पर मौसम सुहाना होता है लेकिन जो लोग बर्फीली वादियों और कड़कड़ाती ठंड को मई के महीने में महसूस करना चाहते हैं, उनके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प भी भारत में मौजूद हैं। खास बात ये है कि मई में भारत में कुछ हिल स्टेशन पर आप बर्फ का आनंद ले सकते हैं और वह भी 10,000 रुपये के बजट में। यहां कुछ बजट-फ्रेंडली बर्फीले हिल स्टेशन दिए गए हैं, जहां आप गर्मी में ठंडक और बर्फ दोनों का मज़ा ले सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Snow Places in May: मई में देखनी है बर्फ तो इन जगहों की करें सैर, महज 10 हजार के खर्च में घूम सकते हैं आप #Travel #National #TravelTips #SnowPlacesInIndia #SubahSamachar