Railways: गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली टू बिहार का सफर होगा आसान, इन शहरों के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन
गर्मी की छुट्टियों में राजधानी दिल्ली से बिहार के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इस रूट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने बिहार की राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर, दानापुर, गया और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के अवधि को बढ़ा दिया हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों को समर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। अब इस ट्रेन को राजेन्द्र नगर से एक से 30 अप्रैल तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाया जाएगा। जबकि रिटर्न में गाड़ी संख्या-02394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि को विस्तार कर दिया है। इस ट्रेन को नई दिल्ली से 02 अप्रैल से 01 मई तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाने का फैसला किया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि को विस्तार कर दिया है। यह ट्रेन अब दानापुर से 06 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। रिटर्न में गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। ये ट्रेन आनंद विहार से 07 मार्च से 28 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। रेलवे ने गाड़ी संख्या-02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में भी विस्तार किया है। इस ट्रेन को अब गया से 06 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार चलाया जाएगा। लौटते में गाड़ी संख्या-02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया ह। ये ट्रेन अब आनंद विहार से 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने गाड़ी संख्या-03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। ये ट्रेन अब गया से 01 अप्रैल से 30 जून तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाई जायेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इस ट्रेन को आनंद विहार से 02 अप्रैल से 01 जुलाई तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। Waqf:सरकार को क्यों पड़ी वक्फ संशोधन बिल लाने की जरूरत, देश में कितनी वक्फ संपत्तियां, इन पर क्या शिकायतें इसी तरह गाड़ी संख्या-05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया है। ये ट्रेन अब सहरसा से 01 से 09 अप्रैल तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाई जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या-05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। इसे अब सहरसा से 03 से 11 अप्रैल तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:08 IST
Railways: गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली टू बिहार का सफर होगा आसान, इन शहरों के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन #IndiaNews #National #Delhi #Bihar #SummerHolidays #IndianRailways #Railways #SubahSamachar