CUMTA: चेन्नई में यात्रा करना हुआ अब बेहद सस्ता, मात्र एक रुपये में करें सफर, एक क्लिक में पाएं पूरी जानकारी

चेन्नई यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (सीयूएमटीए) ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और मल्टी-मॉडल परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए एक रुपये टिकट अभियान की शुरुआत की है। इससे अब लोग बस, मेट्रो और उपनगरीय ट्रेन से मात्र एक रुपये में यात्रा कर सकेंगे। यह ऑफर 13 नवंबर 2025 से सीमित अवधि के लिए लागू होगा। इसके तहत यात्री चेन्नई वन एप से बीएचआईएम (भारत इंटरफेस फॉर मनी पेमेंट्स) एप या नवी यूपीआई के जरिए भुगतान करने पर सिर्फ एक रुपये में टिकट खरीद सकते हैं। ये भी पढ़े: Electric Car: ये हैं टॉप-5 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार जिनकी रेंज है सबसे दमदार, कीमत आठ लाख रुपये से शुरू तेज, सुरक्षित व कौशलेस यात्रा का अनुभव देना उद्देश्य सीयूएमटीए के सदस्य सचिव आई जयकुमार ने कहा कि इस अभियान का मकसद लोगों को तेज, सुरक्षित और कैशलेस यात्रा के अनुभव से जोड़ना है। चेन्नई वन एप को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 सितंबर 2025 को लॉन्च किया था। वह एप शहर के लिए ऑल इन वन ट्रांजिट प्लेटफाॅर्म है। जहां से बस, मेट्रो, लोकल ट्रेन, ऑटो और टैक्सी का पूरा सफर एक ही जगह से प्लान और ट्रेक किया जा सकता है। ऐसे पाएंटिकट अपने मोबाइल पर चेन्नई वन एप डाउनलोड करें या खोलें। यात्रा का गंतव्य चुनें। भीम एप या नवी यूपीआई के जरिए भुगतान करें। सफल भुगतान के बाद एक रुपये टिकट अनलॉक हो जाएगा। ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ एक बार प्रति उपयोगकर्ता लागू होगा और अन्य प्रचार योजनाओं के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। ये भी पढ़े: Top 15 Car Sales: अक्तूबर 2025 में इन कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, जानें टॉप 15 कारों के आंकड़े कैशबैक और बोनस सीयूएमटीए के अनुसार इस अभियान की अवधि में उपयोगकर्ताओं को आगे के लेनदेन पर सरप्राइज कैशबैक भी मिलेगा। सभी नियम व शर्तें एप पर उपलब्ध हैं। पहले महीने ही 5.5 लाख से ज्यादा पंजीकरण लॉन्च के पहले महीने में ही एप के 5.5 लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। अब तक 14 लाख यात्रा खोजें और 8.1 लाख टिकट बुकिंग्स की जा चुकी है। यात्रियों ने एप के क्लीन इंटरफेस, सिंगल क्यूआर कोड सिस्टम और एक ही जगह से सभी परिवहन साधनों की सुविधा की तारीफ की है। शहर की हरित गतिशीलता की दिशा में बड़ा कदम जयकुमार ने कहा कि चेन्नई वन सिर्फ एक एप नहीं, बल्कि यह शहर की हरित और स्मार्ट मोबिलिटी का भविष्य है। हमारा उद्देश्य है कि लोग कैशलेस, कनेक्टेड और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन को अपनी दैनिक आदत बनाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CUMTA: चेन्नई में यात्रा करना हुआ अब बेहद सस्ता, मात्र एक रुपये में करें सफर, एक क्लिक में पाएं पूरी जानकारी #Automobiles #National #ChennaiOne #OneRupeeTicket #Cumta #DigitalTransport #MetroNews #TamilNadu #UpiPayments #PublicTransport #SubahSamachar