Rampur Bushahar News: एनएच पांच पर जानलेवा बना सफर, कई जगह भूस्खलन से यातायात हो रहा ठप
ब्रौनी खड्ड, रतनपुर, काली मिट्टी, बिथल और सैंज में बिगड़े हालातनहीं थम रहा पहाड़ी से मलबा और चट्टानें गिरने का सिलसिलाबार-बार बाधित हो रहा देश की सीमा को जोड़ने वाला एनएचसंवाद न्यूज एजेंसीरामपुर बुशहर। शिमला जिले में बारिश से ग्रामीण सड़कों की हालत खराब हो गई है, वहीं अब नेशनल हाईवे-पांच पर भी सफर जानलेवा बना हुआ है। एनएच पर कई जगह भूस्खलन और चट्टानें गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एनएच पर आवाजाही करने वाले हजारों लोग रोजाना घंटों जाम में फंस रहे हैं। कई कई घंटों के इंतजार के बाद यातायात बहाली हो रही है। उपमंडल कुमारसैन के सैंज से लेकर रामपुर के ब्रौनी खड्ड तक एनएच पर सफर खतरों भरा बना हुआ है। पहाड़ी से भारी भूस्खलन और चट्टानें गिरने से हादसों का अंदेशा बना हुआ है। नेशनल हाईवे-पांच पर ब्रौनी खड्ड के पास, रतनपुर, काली मिट्टी, बिथल और सैंज में भूस्खलन का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। यहां पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण कई कई घंटों तक एनएच पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ रही हैं। एक जगह जाम से निकलें, तो दूसरी जगह भूस्खलन वाहनों के पहिए रोक रहा है। हालांकि, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सभी स्थानों पर मशीनें और मजदूर तैनात किए हैं। रामपुर, किन्नौर और आनी निरमंड की ओर सफर करने वाले हजारों लोग और देश की सीमा पर तैनात सेना के जवानों को आवाजाही करने में परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। एनएचएआई रामपुर के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि भारी बरसात से कई स्थानों पर एनएच पर भूस्खलन हो रहा है। बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण परेशानी पेश आ रही हैं। मौके पर मशीनें और मजदूरों को तैनात किया गया है, जो एनएच को बहाल करने में जुटे हुए हैं। एनएच बाधित होते ही तुरंत बहाली का कार्य शुरू किया जा रहा है। निगुलसरी के पासएनएच पांच अवरूद्ध होने से लाइने में खडी वाहनों की कतारें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:47 IST
Rampur Bushahar News: एनएच पांच पर जानलेवा बना सफर, कई जगह भूस्खलन से यातायात हो रहा ठप #TravellingOnNH5HasBecomeLife-threatening #TrafficHasComeToAHaltDueToLandslidesAtManyPlaces #SubahSamachar