दगाबाज पति की खौफनाक करतूत: पत्नी के चेहरे पर बरसाई गोलियां, पुलिस पर तानी पिस्टल; आंसू गैस छोड़कर किया काबू

ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। एक युवती को गोलियों से भून दिया गया। उसके चेहरे पर चार-पांच गोली मारी गई हैं। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। गोली मारने वाला बदमाश उसका पति ही है। जिससे उसने प्रेम विवाह किया था। युवती ने कुछ दिन पहले उसकी धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की थी, माना जा रहा है कि इसी का बदला लेने के लिए ये वारदात अंजाम दी गई। बता दें कि घटना शुक्रवार दोपहर शहर के बीचोंबीच स्थित रूप सिंह स्टेडियम के सामने की है। यहां बदमाश ने युवती को रोका और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आया। बदमाश ने पुलिसवालों पर भी पिस्टल तान दी। पुलिस को आरोपी पर काबू पाने के लिए आंसू गैस फायर करना पड़ा। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दगाबाज पति की खौफनाक करतूत: पत्नी के चेहरे पर बरसाई गोलियां, पुलिस पर तानी पिस्टल; आंसू गैस छोड़कर किया काबू #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #SubahSamachar