इलाज बना मौत का सबब: सुकमा में छह साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

सुकमा जिले के चिंतलनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के बाद मामला विवादों में घिर गया है। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उचित जांच किए बिना बच्ची को एक साथ चार इंजेक्शन दे दिए गए, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, इंजेक्शन लगने के बाद बच्ची को अचानक खून की उल्टियां होने लगीं। इस दौरान डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को समझने में देर कर दी, जिससे उपचार शुरू होने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया है। लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा करते हुए डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मृतक बच्ची के पिता ने खंड चिकित्सा अधिकारी और जिला चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपकर इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इलाज बना मौत का सबब: सुकमा में छह साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप #CityStates #Chhattisgarh #SubahSamachar