Lucknow News : अयोध्या मेडिकल कॉलेज में मिलेगी हृदय, गुर्दा और मूत्ररोग की चिकित्सा

राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में अब हृदय, गुर्दा और मूत्र रोग की सुपर स्पेशलिस्ट सेवा मिलेगी। माह में आठ दिन केजीएमयू, लोहिया संस्थान और एसजीपीजीआई के डॉक्टर यहां आने वाले मरीजों का टेली मेडिसिन के जरिए उपचार करेंगे। इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं देने की तैयारी है। इसके लिए छह कॉलेजों में सुपर स्पेशयिलिटी ब्लॉक भी शुरू कर दिए गए हैं। अन्य कॉलेजों में टेली मेडिसिन का सहारा लिया जा रहा है। इसी रणनीति के तहत अबए सजीपीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान के कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी एवं यूरोलाजी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आने वाले मरीजों को सेवाएं देंगे। वे टेलीमेडिसिन के जरिए यहां के मरीजों का उपचार करेंगे। माह के पहले और तीसरे सोमवार को एसजीपीजीआई के चिकित्सक सेवाएं देंगे। माह के दूसरे सोमवार एवं दूसरे मंगलवार और चौथे मंगलवार को केजीएमयू के चिकित्सक मरीजों को परामर्श देंगे। इसी तरह माह के पहले और तीसरे बुधवार एवं चौथे सोमवार को लोहिया संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सक टेली मेडिसिन के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 10:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News : अयोध्या मेडिकल कॉलेज में मिलेगी हृदय, गुर्दा और मूत्ररोग की चिकित्सा #CityStates #Lucknow #Ayodhya #UpNews #LucknowNews #AyodhyaMedicalCollege #अयोध्यामेडिकलकॉलेज #AyodhyaNews #SubahSamachar