Baghpat News: अवैध काॅलोनियों में धड़ल्ले से काटे जा रहे पेड़
बड़ौत। नगर में अवैध कॉलोनियों में लगे पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है। शिकायतों के बावजूद वन विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। भले ही बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण की लिस्ट में सैकड़ों की संख्या में कॉलोनियां अवैध हैं। इसके बावजूद इनमें धड़ल्ले से प्लॉट काटे भी जा रहे हैं। जमीन की चहारदीवारी करने के अलावा मकान निर्माण व नींव तक भरने का काम हो रहा है। खास बात यह है कि इन अवैध कॉलोनियों में लगे हरे-भरे पेड़ों पर भी कुल्हाड़ा चलाया जा रहा है। नगर की बिनौली रोड पर काटी जा रही एक अवैध कॉलोनी में भराव कराए जाने के नाम पर कई पेड़ काट डाले गए। इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।कोट- बिनौली रोड पर काटी जा रही कॉलोनी में जो भी पेड़ काटे गए हैं, उसकी जांच कराई गई है। अनुमति के बगैर काटे गए पेड़ों के सापेक्ष जुर्माना वसूल कर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। - रविकांत चौधरी, वन क्षेत्राधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:44 IST
Baghpat News: अवैध काॅलोनियों में धड़ल्ले से काटे जा रहे पेड़ #Baghpat #SubahSamachar