Fashion Tips: 1990 के दशक में फैशन का हिस्सा बने डेनिम आउटफिट आज भी दिखा रहे जलवे, देखें क्या है ट्रेंड में

प्रज्ञा तिवारी Fashion Tips:डेनिम आज सबकी पहली पसंद है, लेकिन 19वीं सदी में अमेरिका में बनी डेनिम खदानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए एक मजबूत वर्कवियर के रूप में तैयार की गई थी, जो हॉलीवुड फिल्मों और पॉप कल्चर के जरिए लोकप्रिय हुई। भारत में डेनिम 1990 के दशक में फैशन का हिस्सा बनी और आज भी इसका फैशन पुराना नहीं हुआ है। डेनिम हर उम्र और स्टाइल के लोगों की पसंद है, जिसमें महिलाओं के लिए कई विकल्प आ गए हैं। नए स्टाइल में पैंट डेनिम जीन्स तो बहुत पहले से ही फैशन में है, लेकिन अब भारी-भरकम जीन्स को रिप्लेस किया है आरामदायक डेनिम लूज जीन्स ने, जो दिखने और पहनने दोनों में कूल है। खास बात है कि यह हर उम्र पर जंचती है। लेकिन आप स्किनी या टाइट जीन्स से इस समर दूर रहें। ओवरसाइज शर्ट अगर आप कॉलेज गोइंग हैं या ऑफिस जाती हैं तो स्पेगेटी टॉप के साथ डेनिम शर्ट जरूर ट्रॉई करें। ध्यान दें कि यह ओवरसाइज हो या फिर रेगुलर फिट, जिसे आप खोलकर पहन सकें। जब आप डेनिम शर्ट को ऐसे स्टाइल करती हैं तो यह आपको स्टाइलिश और कूल दिखाने के साथ ही धूप से होने वाली टैनिंग से भी बचाती है। स्कर्ट, जो भा जाए समर में स्कर्ट से बेहतर कुछ नहीं लगता और अगर डेनिम में अच्छी स्टाइलिश स्कर्ट मिल जाए तो आपका लुक अलहदा बन जाता है। डेनिम स्कर्ट के कई स्टाइल हैं, जैसे- मिनी, मिडी, मैक्सी, ए-लाइन, पेंसिल, बटन-डाउन, डिस्ट्रेस्ड, रैप, हाई-वेस्ट, स्ट्रेट, एसिमेट्रिकल और कलर-वॉश्ड। ये स्टाइल कैजुअल से लेकर फॉर्मल तक के लुक्स के लिए परफेक्ट हैं, जिनको आप क्रॉप टॉप, जूते और कैप/हैट के साथ पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं। टॉप में आपका लुक डेनिम टॉप इस समय बेहद लोकप्रिय हैं, जो हर आउटफिट को स्टाइलिश बनाते हैं। ये कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक्स के लिए परफेक्ट हैं। डेनिम टॉप में आपको क्रॉप टॉप से लेकर वन स्ट्रैप और स्ट्रैपलेस टॉप मिल जाएंगे, जो आपके लुक को ट्रेंडी और क्लासिक बना सकते हैं। क्यूट लुक के लिए यंग और क्यूट लुक के लिए डेनिम मिडी ड्रेस परफेक्ट रहेगी। पहले-पहल डेनिम ड्रेस में कुछ ही ऑप्शन मौजूद थे, लेकिन इस समय आपको इनमें कई स्टाइल की ड्रेस मिल जाएंगी, जैसे कि ए-लाइन, शर्ट ड्रेस, स्लीवलेस, प्लीटेड, रैप ड्रेस, डेनिम जंपसूट, मिडी और मैक्सी ड्रेस। इन्हें हील्स, स्नीकर्स या बूट्स के साथ पेयर करने से लुक खिलकर सामने आता है। कैजुअल आउटिंग या फॉर्मल इवेंट के लिए ये स्टाइलिश और बहुमुखी विकल्प हैं। डेनिम सूट जो महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनना पसंद करती हैं, उनके लिए डेनिम में खास है सूट और को-आर्ड सेट। बाजार में कई सुंदर डेनिम को-ऑर्ड सेट और सूट उपलब्ध हैं, जो कि चलन में हैं। आपको इनके साथ दुपट्टा कैरी करने की भी जरूरत नहीं होती, जिनको आप ऑफिस भी आराम से पहनकर जा सकती हैं। हॉट पैंट डेनिम हॉट पैंट्स इस सीजन में बेहद लोकप्रिय हैं, जो स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। ये पैंट गर्मियों के लिए आदर्श हैं, खासकर जब आप कैजुअल और ट्रेंडी लुक चाहती हों। हाई-वेस्ट, डिस्ट्रेस्ड, फेडिड या बटन-डाउन स्टाइल में उपलब्ध, ये हर बॉडी टाइप पर शानदार लगती हैं। डेनिम पर्स बिना पर्स के महिलाओं का कोई लुक पूरा नहीं होता, खासतौर पर समर लुक, जब आपको पानी, स्कार्फ, सनस्क्रीन जैसी चीजें साथ रखनी पड़ें। ऐसे में डेनिम पर्स आपके लुक को खास बना सकते हैं, जो स्टाइल और फंक्शनलिटी का परफेक्ट मेल हैं। ये कैजुअल आउटिंग, ऑफिस और कॉलेज के लिए बेस्ट हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fashion Tips: 1990 के दशक में फैशन का हिस्सा बने डेनिम आउटफिट आज भी दिखा रहे जलवे, देखें क्या है ट्रेंड में #Fashion #National #TrendyOutfitOfDenim #SubahSamachar