Meerut News: सीनियर स्टेट बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 26 को

मेरठ। दिसंबर में हुए सीनियर स्टेट बास्केटबाल और यूथ बालक प्रतियोगिता के लिए मेरठ जिले की टीम का चयन किया जाएगा। जिला बास्केटबाल एसोसिएशन के सचिव मिर्जा शहबाज बेग ने बताया कि जिले की टीम के चयन को लेकर 26 नवंबर शाम पांच बजे ट्रायल किए जाएंगे। गंगानगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बास्केटबाल मैदान में ट्रायल होगा। सीनियर पुरुष के लिए कोच हरेंद्र और यूथ बालक के लिए कोच अंकुर पंवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सीनियर स्टेट बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 26 को #Basketball #Meerut #Senior #Youth #Boys #Laker #District #Team #SubahSamachar