Deoria News: स्टेट जूनियर कुश्ती के लिए ट्रायल कल

स्टेट जूनियर कुश्ती के लिए ट्रायल कलदेवरिया। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक-बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन 30 जनवरी को होगा। दोनो वर्गों में चयनित खिलाड़ी 31 जनवरी को गोरखपुर में होने वाले मंडल ट्रायल में हिस्सा लेंगे। यहीं से गोरखपुर मंडल टीम का फाइनल चयन होगा। शनिवार को क्रीड़ाधिकारी राज नारायण प्रसाद ने बताया कि तीन से पांच फरवरी तक झांसी में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए जिला स्तर पर ट्रायल 30 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। मंडल स्तर का ट्रायल 31 जनवरी को गोरखपुर में होगा। वहीं, सात से नौ फरवरी तक आगरा में स्टेट समन्वय जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता प्रस्तावित है। इसके लिए भी जनपद टीम का चयन 30 जनवरी को किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 31 जनवरी को गोरखपुर क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में होने वाले मंडल ट्रायल में हिस्सा लेंगे। जूनियर बालिका वर्ग में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किलोग्राम एवं बालक वर्ग में फ्री स्टाइल में 57, 61, 65, 74, 79, 86, 92, 125 किलोग्राम व ग्रीको रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 97, 130 किलोग्राम भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रधानाचार्य भी अपने खिलाड़ियों को जिला चयन प्रक्रिया में भेज सकते हैं। इसमें वे ही खिलाड़ी पात्र होंगे, जिनका जन्म वर्ष 2003, 2004, 2005 में हुआ हो, साथ ही वर्ष 2006 में जन्मे दोनों वर्गों के खिलाड़ी अपने चिकित्सा प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित होंगे। ट्रायल के समय उन्हें अपना व अपने माता-पिता का आधार व निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: स्टेट जूनियर कुश्ती के लिए ट्रायल कल #TrialForStateJuniorWrestlingTomorrow #SubahSamachar