Firozabad News: जूनियर बालक ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के लिए ट्रायल कल
फिरोजाबाद। 49वीं जूनियर बालक (जोन ए) ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप एटा 2025–26 के लिए टीम का चयन ट्रायल 30 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सुरजीत कुमार ने दी।उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के निर्देशन में यह चैंपियनशिप 11 से 12 अक्तूबर तक श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल, आगरा रोड, एटा में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के लिए जनपद फिरोजाबाद से 14 सदस्यीय टीम के साथ कोच व मैनेजर भी हिस्सा लेंगे।टीम चयन के लिए ट्रायल 30 सितंबर को मंगलवार के दिन आदर्श कृष्णा महाविद्यालय, स्टेशन रोड, शिकोहाबाद के क्रीड़ा स्थल पर सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वजन 75 किलोग्राम या उससे कम होना अनिवार्य है, साथ ही प्रतिभागी की जन्मतिथि 1 जनवरी 2006 या उसके बाद की होनी चाहिए। चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:22 IST
Firozabad News: जूनियर बालक ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के लिए ट्रायल कल #TrialsForJuniorBoysOpenStateKabaddiChampionshipTomorrow #SubahSamachar