Mandi News: कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 12 को मंडी में
पंडोह (मंडी)। पड्डल मैदान मंडी में 12 जनवरी पूर्वाह्न 11 बजे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर महिला खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल लिया जाएगा। जिला कबड्डी एसोसिएशन मंडी के सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने बताया कि 17-18 जनवरी को हमीरपुर जिला में महिला वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए मंडी जिले की 14 सदस्यीय टीम के लिए सोमवार को पड्डल मैदान में चयन ट्रायल लिया जाएगा। चयन ट्रायल जिला कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान श्याम लाल ठाकुर की देखरेख में लिया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाड़ी खिलाड़ी मंडी जिले की स्थायी निवासी होनी चाहिए। जिला कबड्डी एसोसिएशन ने मंडी जिले की योग्य एवं इच्छुक महिला खिलाड़ियों से ट्रायल में भाग लेने की अपील की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:07 IST
Mandi News: कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 12 को मंडी में #TrialsForKabaddiCompetitionToBeHeldInMandiOn12th #SubahSamachar
