UP: ननिहाल आई आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म, विद्यालय के पास 'शिकार' खोज रहा था हैवान; फिर मासूम को उठा ले गया

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी परिवार की तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले वह अपने ननिहाल में आई हुई थी। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गांव के परिषदीय विद्यालय के पास शुक्रवार को सुबह कुछ लड़कियां खेल रही थीं। इसी दौरान वहां दूसरे गांव का एक युवक पहुंचा। बताया कि वह अब इस स्कूल में पढ़ाएगा। उसकी हरकत देखकर लड़कियां भाग गईं। कुछ दूरी पर तीन साल की बच्ची खेल रही थी। युवक झांसा देकर उसे अपने साथ ले गया और खाली पड़े मकान में उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची रोते हुए घर आई लेकिन परिजन कुछ समझ नहीं पाए। देर शाम बच्ची को रक्तस्राव होने पर परिजन सकते में आ गए। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस पीड़िता को लेकर शाम सात बजे जिला अस्पताल पहुंची और उसका मेडिकल कराया गया। एएसपी अनिल कुमार, सीओ रणधीर मिश्र ने घटना की जानकारी ली। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। उसकी हालत ठीक है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 22:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ननिहाल आई आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म, विद्यालय के पास 'शिकार' खोज रहा था हैवान; फिर मासूम को उठा ले गया #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #SubahSamachar