जनजातीय युवा संवाद: 10 करोड़ आदिवासियों के साथ विकसित होगा भारत, बीएचयू में विभिन्न मसलों पर चर्चा

Varanasi News: बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित जनजातीय युवा संवाद-2025 में 10 करोड़ जनजातियों को साथ लेकर विकसित भारत की योजना पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य निरुपम चकमा ने कहा कि आयोग के संज्ञान में आया है कि गांवों में रहने वालीं जनजातियों को भारत सरकार की योजनाओं और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के बारे में ज्यादा पता नहीं है। इनके उत्थान से विकसित भारत के उद्देश्य को हासिल करना आसान होगा। वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय सह-युवा प्रमुख आनंद ने कहा कि गीत, संगीत, नृत्य, भाषा, परंपरा, रीति रिवाज, पुरखे, उपासना, आस्था आदि को अपने जीवन में शामिल करना होगा। अस्तित्व बचाए रखने के लिए ये जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के विजन को साकार करने के लिए 10 करोड़ जनसंख्या वाले जनजातीय समाज को साथ लेकर चलना होगा। बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि बीएचयू को विकसित बनाने में जनजातीय समाज के विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारियों की बड़ी भूमिका रही है। आंबेडकर ने नहीं किया आदिवासी शब्द का इस्तेमाल: आयोग के वरिष्ठ सलाहकार प्रकाश उइके ने कहा कि इस देश का हर रहवासी आदिवासी ही है। किसी भी कानून या किताब में आदिवासी शब्द का उल्लेख नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जनजातीय युवा संवाद: 10 करोड़ आदिवासियों के साथ विकसित होगा भारत, बीएचयू में विभिन्न मसलों पर चर्चा #CityStates #Varanasi #Tribunal #BhuUniversityVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar