अंतिम विदाई: पुष्पांजलि के साथ नम आंखें, गायकर संदीप पांडुरंग को सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि
बलिदानी जवान गायकर संदीप पांडुरंग (निवासी आहिल्यानगर, महाराष्ट्र) 17 राष्ट्रीय राइफल्स के घातक बटालियन से थे।इसी बटालियन के दो अन्य घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घातक बटालियन विशेष प्रशिक्षण व आतंकवाद विरोधी अभियानों में कौशल और बहादुरी के लिए जानी जाती है। इसे विशेष रूप से पहाड़ी और जंगली इलाकों में ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 13:18 IST
अंतिम विदाई: पुष्पांजलि के साथ नम आंखें, गायकर संदीप पांडुरंग को सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि #CityStates #Jammu #MartyrSandeepPandurang #IndianArmyTribute #WreathLayingCeremony #MilitaryHonors #LastSaluteToMartyr #JammuKashmir #SubahSamachar