Meerut News: शिक्षाविद् मदनपाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया नमन
माछरा। नंगली अब्दुल्ला माछरा के ग्राम पंचायत भवन में शिक्षाविद् मदनपाल उपाध्याय की छठी पुण्यतिथि पर उनके जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि देकर नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी ने की। सभी ने मदनपाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। एमपी फांडेशन की पुस्तक एमपी फाउंडेशन के पांच साल का विमोचन किया गया। संस्थापक नरेश उपाध्याय ने बताया कि एमपी फाउंडेशन एक सामाजिक संगठन है जो शिक्षा, समाजसेवा और पर्यावरण के क्षेत्र मे कार्य कर रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, कर्नल ओमकार शर्मा, चौ. कल्याण सिंह, श्याम सिंह, इतिहासकार डाॅ. किरण सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डाॅ. किरण सिंह और संचालक प्रधानाचार्य डा. जितेन्द्र त्यागी ने किया। इस दौरान नरेंद्र खजूरी, अनिता राणा, धर्मेश त्यागी, विनोद उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य पूनम भूदेव शर्मा, शिक्षाविद् दुलीचन्द, स्वामी दीपक ज्ञानानन्द सरस्वती महाराज, जगतवीर त्यागी, लाल सिंह त्यागी, राजपाल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:24 IST
Meerut News: शिक्षाविद् मदनपाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया नमन #TributePaidToEducationistMadanpalUpadhyayOnHisDeathAnniversary #SubahSamachar
