सिस्टर डीना को दी श्रद्धांजलि

सरधना। संत जोसेफ्स गर्ल्स पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को सिस्टर डीना का फीस्ट मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर सिस्टर क्रिस्टीना एवं स्टाफ सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की।प्राचार्या सिस्टर क्रिस्टीना ने सिस्टर डीना का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। प्राचार्या ने कहा कि सिस्टर डीना ने अपने जीवन और कार्यों के माध्यम से ख्रीस्त के सिद्धांतों को अपनाया और सेवा में उन्हें जीवंत किया। उनके अनुयायी आज पूरे विश्व में फैले हैं, जो शिक्षा, सामाजिक सेवा एवं धार्मिक कार्यों के माध्यम से ईश्वर की महिमा का प्रसार कर रहे हैं। संचालन डॉ. निमिषा ने किया। छात्राओं ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम राजेंद्र सिंह, द्वितीय डॉ. विदुषी और तृतीय डॉ. सुषमा रही। मंच संचालन गुलनाज ग्रुप द्वारा किया गया। शिक्षकों को छात्राओं की ओर से प्रतीक चिह्न एवं उपहार दिए गए। इस अवसर पर कॉलेज सचिव सिस्टर मैल्बा, सिस्टर शीतल बरसर व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सिस्टर डीना को दी श्रद्धांजलि #TributePaidToSisterDina #SubahSamachar