पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि: गंगा आरती में श्रद्धालुआों ने किया नमन, नम आंखों से अर्पित किए श्रद्धासुमन

वाराणसी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन से काशीवासी मर्माहत हैं। शुक्रवार को गंगा घाट से लेकर शहर के चौराहों और संस्थानों पर शोक सभा व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उत्तरवाहिनी के तट पर गंगा आरती, दीपदान के जरिए पीएम की मां को श्रद्धांजलि अर्पित कर काशीवासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति व मोक्ष की कामना की। गंगोत्री सेवा समिति ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान मां गंगा से हीराबा के लिए मोक्ष की कामना की। गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित किशोरी रमण दुबे (बाबू महाराज) ने कहा कि देश को सशक्त नेतृत्व देने वाली मां धन्य हैं। मां हीराबेन के दिए गए सुसंस्कारों का ही सुखद परिणाम है कि प्रधानमंत्री मां गंगा के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं। दुख की इस हृदय विदारक घड़ी में हम समस्त काशीवासी प्रधानमंत्री के साथ हैं। गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने कहा कि गंगा आरती के दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धालुओं ने नमन किया। लाट भैरव मंदिर में दैनिक आरती के बाद आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि: गंगा आरती में श्रद्धालुआों ने किया नमन, नम आंखों से अर्पित किए श्रद्धासुमन #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PmModiMotherDeath #GangaAartiInVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar