Una News: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
अंब (ऊना)। विश्रामगृह अंब में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रविंद्र कुमार शर्मा ने की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। डॉ. रविंद्र ने कहा कि इंदिरा गांधी एक दृढ़, निर्णायक और दूरदर्शी नेता थीं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी देश को मजबूत दिशा दी। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रदेश यूथ कांग्रेस महासचिव राघव ठाकुर, एचआरटीसी के पूर्व निदेशक राजेश गौतम, ओबीसी कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य नरेश बरोटिया, यूथ कांग्रेस चिंतपूर्णी अध्यक्ष अमन जसवाल, पार्षद रितेश शर्मा, अतुल शर्मा, राकेश चौधरी और राजेश रेहल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 00:21 IST
Una News: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNEws # #SubahSamachar
