तिरंगा बाइक रैली निकाली, भारत माता के जयकारे गूंजे

- स्वतंत्रता दिवस महोत्सव के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। स्वतंत्रता दिवस महोत्सव के तहत रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल युवा भारत माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। दिल्ली रोड स्थित मेरठ मॉल पर रैली का शुभारंभ सांसद अरुण गोविल एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने हरी झंडी दिखाकर किया।सांसद अरुण गोविल ने कहा कि इस कार्यक्रम से भाजपा कार्यकर्ता शहर विधानसभा में देशभक्ति की ज्योत जलाए हुए हैं। तिरंगा बाइक रैली मेरठ मॉल, दिल्ली रोड, घंटाघर चौराहा, प्यारेलाल रोड, बुढ़ाना गेट, एनएएस कॉलेज के सामने से होते हुए मेरठ के कचहरी चौराहे पर पहुंची। यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।रैली मार्ग में शहर विधानसभा के लोगों ने पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। रैली संयोजक कमलदत्त शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और रैली का समापन किया। इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद कांता कर्दम, मुकेश सिंघल, अजय गुप्ता, विक्रम शर्मा, राकेश माहेश्वरी, सनी गुप्ता, मनीष प्रजापति, राकेश गौड़, पंकज गोयल, धनंजय कालिया आदि उपस्थित रहे। सुनीलकैथवास.भाजपाद्वाराआयोजिततिरंगारैलीमेंशामिलभाजपा नेता और कार्यकर्ता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तिरंगा बाइक रैली निकाली, भारत माता के जयकारे गूंजे #TricolorBikeRallyTakenOut #ChantsOfBharatMataEchoed #SubahSamachar