Noida News: पुलिस लाइन से निकाली गई तिरंगा रैली
फोटोग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार की उपस्थिति में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान-2025 को सफल बनाने के लिए तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। रैली सूरजपुर पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर घंटा चौक, एलजी चौक होते हुए परी चौक तक पहुंची और वापस रिजर्व पुलिस लाइन में संपन्न हुई। रैली में विभिन्न थानों से लगभग 60 दो-पहिया वाहनों पर सवार 120 पुलिसकर्मियों ने तिरंगे को लहराते हुए एकता, सम्मान और देशभक्ति का संदेश दिया तथा सभी नागरिकों से अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) आरके गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ट्विंकल जैन मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:14 IST
Noida News: पुलिस लाइन से निकाली गई तिरंगा रैली #TricolorRallyTakenOutFromPoliceLine #SubahSamachar