Trigrahi Yog 2025: सूर्य-बुध और मंगल बनाएंगे त्रिग्रही योग, इन राशि वालों के व्यापार-वाहन की इच्छा होगी पूरी
Trigrahi Yog 2025 in Vrishchik: नवंबर माह में त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है। दरअसल, 16 नवंबर 2025 को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर सूर्य वृश्चिक में प्रवेश करेंगे। इस राशि में पहले से ही ग्रहों के राजा बुध विराजमान हैं। इसके अलावा सेनापति मंगल भी इसी राशि में मौजूद है। चूंकि वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह स्वयं मंगल हैं, इसलिए उनका प्रभाव और भी कई गुना बढ़ गया है। ज्योतिषियों के मुताबिक, सूर्य-बुध और मंगल में मित्रता का भाव है। इसलिए वृश्चिक राशि में बना यह त्रिग्रही योग कुछ राशि वालों के लिए कल्याणकारी हो सकता है। इसके प्रभाव से जातकों के अटके काम पूरे, नए व्यापार का प्रारंभ, घर-मकान खरीदने की इच्छा जैसे अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आइए इन लकी राशियों को जानते हैं। Rahu Gochar 2025:2 दिसंबर से इन राशियों को मिलेगा अपार धन और मान-सम्मान, राहु करेंगे अपने नक्षत्र में एंट्री
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 08:38 IST
Trigrahi Yog 2025: सूर्य-बुध और मंगल बनाएंगे त्रिग्रही योग, इन राशि वालों के व्यापार-वाहन की इच्छा होगी पूरी #Predictions #National #TrigrahiYog2025 #TrigrahiYog2025Date #TrigrahiYog2025Impact #TrigrahiYog2025Rashifal #TrigrahiYog2025InVrishchik #SubahSamachar
