Chamba News: त्रिमूर्ति की टीम ने सुंगल को 18 रन से हराया
चंबा। ऐतिहासिक चौगान में चल रही राजकुमार ब्रिजेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान रविवार को एक मैच हुआ। इस मैच में त्रिमूर्ति की टीम ने सुंगल को 18 रन से हराया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव राजीव सहगल ने बताया कि इस मैच में त्रिमूर्ति की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 15 ओवर में 136 रन बनाए। इसमें सुरजीत ने सर्वाधिक 53 और तुसु ने 31 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुंगल की टीम 118 रन पर ही सिमट गई। इसमें सिद्दार्थ ने 42 रन बनाए। मगर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचाए। त्रिमूर्ति की ओर से सुरजीत ने दो विकेट चटकाए। मैच की विजेता टीम ने प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:24 IST
Chamba News: त्रिमूर्ति की टीम ने सुंगल को 18 रन से हराया #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar