Tripura Election: त्रिपुरा में ममता दीदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी तृणमूल कांग्रेस, जीत के लिए तैयारी जोरों पर
भारत निर्वाचन आयोग ने 16 फरवरी को त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की घोषणा कर दी है और वोटों की गिनती दो मार्च को होगी। इसी के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल से बाहर भी अपना प्रभाव फैलाने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं टीएमसी आगामी चुनाव में सुप्रीमो ममता बनर्जी को स्टार प्रचारक बनाने के साथ उनके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। अभिषेक बनर्जी करेंगे ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार शाम त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की, जिसमें पार्टी की त्रिपुरा इकाई के प्रमुख पीयूष कांति बिस्वास, राज्य प्रभारी राजीब बनर्जी और सांसद सुष्मिता देव ने भाग लिया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए टीएमसी 43 पार्टी नेताओं को खड़ा करने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि अभिषेक बनर्जी चुनावों के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करेंगे। अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं त्रिपुरा में पार्टी राज्य प्रभारी राजीब बनर्जी ने बताया कि जैसा कि त्रिपुरा में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर रविवार को पार्टी की आगामी बैठक महत्वपूर्ण होगी। राजीब बनर्जी ने कहा कि हम त्रिपुरा में चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए अभिषेक बनर्जी ने आज एक बैठक की जिसमें कई चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बात पर भी चर्चा हुई कि किन सीटों पर चुनाव लड़ा जाए। तृणमूल कांग्रेस "एकला चलो" में विश्वास करती है उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्टी की ओर से आज की बैठक में फैसला किया गया है कि त्रिपुरा का चुनाव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सामने रखकर होगा। त्रिपुरा में भी बंगाल की तर्ज पर चुनाव लड़ेंगे। यह पूछे जाने पर कि 60 विधानसभा सीटों वाले त्रिपुरा चुनाव में टीएमसी कितने उम्मीदवारों को खड़ा कर रही है, राजीब ने कहा कि तृणमूल त्रिपुरा में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी या नहीं, इस पर अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस "एकला चलो" (अकेले चलो) की नीति में विश्वास करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 01:14 IST
Tripura Election: त्रिपुरा में ममता दीदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी तृणमूल कांग्रेस, जीत के लिए तैयारी जोरों पर #IndiaNews #National #TrinamoolCongress #Tmc #SubahSamachar