Varanasi: तिहरे हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी, सास और साले की ली थी जान
वाराणसी के मिल्कीपुर गांव में तिहरे हत्याकांड के आरोपी दामाद अरविंद गुप्ता को पुलिस ने शनिवार को राजातालाब क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अवैध संबंध के शक पर दामाद ने पत्नी पूजा, सास रानी गुप्ता और साले मोहन गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी से पहले वह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की फिराक में था। अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरविंद गुप्ता ने अपने अपराध को स्वीकार किया। पूछताछ में उसने बताया कि अवैध संबंध के शक पर पत्नी की हत्या की। सोमवार रात में वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार को तीनों के शव मिले। पहले सास पर किया वार, बचाने आई पत्नी और साले को भी उतारा मौत के घाट घटना वाले दिन सोमवार की देर शाम ससुराल पहुंचा। उस समय बच्चे सो रहे थे। गैलरी में सास को पहले बांस से मारा। फिर अपनी मां के बचाव में आई पत्नी पूजा के सिर पर बांस से वार किया। वह आंगन में ही अचेत हो गई। चीखपुकार सुनकर साला मोहन आया तो उस पर भी बांस से ताबड़तोड़ वार किए। डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने बताया कि पूछताछ में अरविंद ने बताया कि सोमवार की रात ही वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद बच्चों को लेकर अपने घर रोहनिया के वंदेपुर पहुंचा था। बच्चों को घर छोड़ने के बाद वह मिर्जापुर स्थित एक करीबी के यहां ठहरा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 22:39 IST
Varanasi: तिहरे हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी, सास और साले की ली थी जान #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #TripleMurderInVaranasi #MurderInVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar