Bihar News : भागलपुर में तिहरा हत्याकांड; युवक ने चाचा समेत दो को मारा, भीड़ ने उसकी जान ले ली
भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने चाचा सहित दो लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में कई अन्य लोग भी घायल हुए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर बुरी तरह पीटा, जिससे इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटटना शुक्रवार रात की है, जब मकदपुर गांव निवासी छोटू कुमार (36) पुत्र शर्मानंद राय ने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया और गांव के लोगों पर लोहे के रॉड से हमला करने लगा। उसने अपने चाचा किसान राजीव राय (60) की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। साथ ही वहां मौजूद जयप्रकाश राय पर भी जानलेवा हमला कर दिया। आननफानन में जयप्रकाश राय को मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दो की हत्या के बाद आठ पर हमला इतना ही नहीं आरोपी युवक ने दो लोगों की हत्या के बाद करीब आठ अन्य लोगों पर भी हमला किया। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल और पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों को छोटू कुमार की हिंसा का पता चला तो वह आक्रोशित हो गए। इसके बाद उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी, गांव में तनाव इधर, मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी छोटू कुमार बीते पांच वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था। फिलहाल, गांव में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है। जानिए मरने वालों के बारे में राजीव राय (60) जयप्रकाश राय छोटू कुमार (आरोपी) यह लोग गंभीर रूप से घायल हैं छोटू राय - मायागंज अस्पताल में भर्ती कारे राय - पीएमसीएच में भर्ती परिजनों में शोक, ग्रामीण दहशत में इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीण इस घटना से सदमे में हैं और गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:00 IST
Bihar News : भागलपुर में तिहरा हत्याकांड; युवक ने चाचा समेत दो को मारा, भीड़ ने उसकी जान ले ली #CityStates #Bihar #Patna #Bhagalpur #BiharNews #BiharCrimeNews #LocalNews #MurderInBhagalpur #BhagalpurLocalNewsUpdates #PatnaNewsUpdates #BiharPoliceNews #TripleMurder #MobLicking #SubahSamachar