Prayagraj : ट्रिपल मर्डर केस- 12 अप्रैल को बहन साधना की प्रतापगढ़ में होनी थी शादी
मऊआइमाथाना क्षेत्र के ग्राम लोकापुर विशानी में पिता, बहन और भांजी हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मुकुंद लाल पटेल की छोटी बहन साधना की 12 अप्रैल को हथिगहा प्रतापगढ़ में शादी तय थी लेकिन परिजनों को क्या पता था कि जमीन के विवाद में पूरे परिवार की हत्या हो जाएगी। राम सिंह की सबसे बड़ी बेटी किरन देवी हैं। उसके बाद पुष्पा देवी और फिर मुकेश कुमार की शादी हो चुकी है। जबकि 24 वर्षीय साधना देवी अविवाहित है। उसकी शादी 12 अप्रैल को तय थी। राम सिंह की बेटी किरन देवी की बेटी आस्था अपने नाना राम सिंह के साथ रहती थी। राम सिंह उनका बेटा मुकुंद लाल, बेटी साधना देवी और राम सिंह की नातिन आस्था एक साथ रहते थे। वहीं, मुकेश कुमार अलग घर बनवाकर अपनी पत्नी प्रमिला देवी व दो बेटी और बेटा के साथ रहता है। वहीं गांव में आरोपी युवक मुकेश कुमार को लेकर चर्चा है कि वह अपराधी प्रवृत्ति का था और इसी लिए उसे घरवालों ने अलग कर दिया था। करीब दो वर्ष पूर्व राम सिंह पटेल ने अपनी चार बीघा जमीन अपने छोटे बेटे मुकुंद लाल को बैनामा कर दिया। जब कुछ दिन पूर्व मुकेश कुमार को पता चला तो वह अपने पिता और भाई से खेत में हिस्से के लिए लडता रहता था। इसी कारण शनिवार को मुकेश कुमार ने मुकुंद लाल को को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि कि राम सिंह और उसके परिजनों से कोई ग्रामीण बात नहीं करता है। वह परिवार अक्सर लड़ता रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 20:46 IST
Prayagraj : ट्रिपल मर्डर केस- 12 अप्रैल को बहन साधना की प्रतापगढ़ में होनी थी शादी #CityStates #Prayagraj #TripleMurderPrayagraj #MurderNews #PrayagrajCrimeNews #SubahSamachar
