Ludhiana News: बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने के लिए गठित कमेटी से तृप्त बाजवा का इस्तीफा

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने के लिए गठित सेलेक्ट कमेटी से तृप्त राजिंदर बाजवा ने अपना इस्तीफा दे दिया है। पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने इस इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है। पंजाब पवित्र धार्मिक ग्रंथों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम बिल 2025 के लिए यह कमेटी गठित की गई थी। पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान विधेयक में सभी धर्मों के नुमाइंदों की सलाह, जनता की राय, नए नियम व कानून शामिल करने और जरूरी संशोधन शामिल करने के लिए विधेयक को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजकर 6 महीने में इसका फाइनल ड्राफ्ट पेश करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद ही कमेटी गठित की गई थी लेकिन तृप्त बाजवा ने इस कमेटी से इस्तीफा दे दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने के लिए गठित कमेटी से तृप्त बाजवा का इस्तीफा #TriptBajwaResignsFromTheCommitteeFormedToFormulateALawAgainstSacrilege. #SubahSamachar