Tripura Election: टिपरा अध्यक्ष का बयान, 'ग्रेटर टिपरालैंड' पर लिखित आश्वासन के बिना गठबंधन की कोई बात नहीं

त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल गठबंधन की जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं। इस बीच सोमवार को टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रोद्योत देबवर्मा ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह तब तक किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे जब तक कि उनकी पार्टी को 'ग्रेटर टिपरालैंड' पर लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता। देबबर्मा का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि शुक्रवार को ही माकपा और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की है। उन्होंने अगरतला के खुमुलवंग में एक रैली में कहा, 'मैं जानता हूं कि मैं अस्वस्थ हूं और मेरे दुश्मन सोचते हैं कि मैं कमजोर हूं और स्वस्थ नहीं हूं। मैं दोहराना चाहता हूं कि मैं एकता के लिए इस लड़ाई को आखिरी दम तक लड़ूंगा।' आगे उन्होंने कहा, 'मुझे पैसे, मुख्यमंत्री पद और सांसद पद की पेशकश की गई। मुझे नहीं पता कि मैं कितने साल जीवित रहूंगा, लेकिन मैं पैसे, शक्ति और पद के साथ नहीं जाना चाहता। मैं लोगों के आशीर्वाद के साथ जाना चाहता हूं।' देबबर्मा ने आरोप लगाया, 'कभी-कभी मुझे जेल भेजने की धमकी मिलती है लेकिन मैं किसी दबाव के आगे नहीं झुकूंगा। अगर हमें हार का सामना करना पड़ा तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी क्योंकि यह आखिरी लड़ाई है।' उन्होंने कहा, 'अगर नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी या प्रियंका गांधी या सीताराम येचुरी 'ग्रेटर टिपरालैंड' का लिखित आश्वासन देते हैं तो वार्ता शुरू की जा सकती है। नहीं तो टिपरा मोथा अकेले ही चुनाव लड़ेंगी।' टिपरा मोथा कभी त्रिपुरा का एक सामाजिक संगठन हुआ करता था। 2021 में इसने 28 सदस्यीय त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (TTAADC) का चुनाव जीता था। क्षेत्रीय पार्टी को इस चुनाव में 16 सीटें मिली थीं। इस चुनाव में टिपरा की भूमिका अहम हो सकती है लिहाजा पार्टियां इसके साथ गठबंधन की कोशिशों में जुटी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tripura Election: टिपरा अध्यक्ष का बयान, 'ग्रेटर टिपरालैंड' पर लिखित आश्वासन के बिना गठबंधन की कोई बात नहीं #IndiaNews #National #TripuraElection #TripuraElection2023 #TripuraAssemblyElection2023 #TipraMotha #TipraMothaAlliance #PradyotDebbarma #SubahSamachar