Elections 2023: नगालैंड पुलिस ने राज्य में की छापेमारी; मेघालय में 10 लाख से अधिक की नकदी जब्त

नगालैंड पुलिस ने विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से पूरे राज्य में छापेमारी और तलाशी ली है। राज्य में इस सप्ताह हथियार और गोला-बारूद सहित 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की गई है। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को चुनाव की घोषणा की थी। इस साल 27 फरवरी को चुनाव होंगे। पुलिस राज्य भर में कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तलाशी ले रही है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस सप्ताह अकेले पुलिस विभाग ने 18,49,73,650 रुपये की कुल जब्ती राशि जब्त की है। जब्त किए गए सामानों में 3,43,53,025 रुपये के नशीले पदार्थ, अन्य कंट्राबेंड (14,84,14,000 रुपये), हथियार और गोला-बारूद (50,900 रुपये), भारत निर्मित विदेशी शराब (21,25,725 रुपये) और अन्य बरामदगी (30,000 रुपये) शामिल है। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में इस साल फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी। तीनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च 2023 को घोषित किए जाएंगे। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में 16 फरवरी को और नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को होगा। मेघालय में भी छापेमारी इस बीच मेघालय में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रशासन ने पूर्वी जयंतियां हिल्स जिले के एक गांव से करीब 10 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं, जिनका कोई लेखा-जोखा नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सुतंगा-साईपुंग विधानसभा क्षेत्र के उम्किआंग गांव में तीन अलग-अलग अभियानों में असम से आने वाले वाहनों से यह नकदी जब्त की गई है। तकनीक, चुनाव अखंडता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा ECI चुनाव आयोग (ईसी) 'प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल और चुनाव की सत्यनिष्ठा' पर सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। चुनाव आयोग ने रविवार को एक बयान में कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन यहां मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे। इसमें कहा गया है कि 17 देशों/चुनाव प्रबंधन निकायों के लगभग 43 प्रतिभागियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के छह प्रतिभागियों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Elections 2023: नगालैंड पुलिस ने राज्य में की छापेमारी; मेघालय में 10 लाख से अधिक की नकदी जब्त #IndiaNews #National #Tripura #Nagaland #AssemblyPolls #PoliceConductRaid #Assembly #SubahSamachar