Uttarakhand: त्रिवेणी घाट लाउडस्पीकर से अलर्ट, देवप्रयाग में अलकनंदा उफान पर, गंगा चेतावनी के निशान तक पहुंची

लगातार बारिश से देवप्रयाग में अलकनंदा उफान पर आ गई। गंगा का जल स्तर भी यहां चेतावनी के निशान तक पहुंच गया। वहीं अलकनंदा टोडेश्वर टापू पार गई।शनिवार को यहां अलकनंदा का जल स्तर तेजी से बढ़ गया। केंद्रीय जल आयोग के सूत्रों के अनुसार अलकनंदा बीती रात 460 मीटर पर बह रही थी। शनिवार सुबह में इसका जल स्तर चेतावनी के निशान 463 मीटर तक पहुँच गया। इसके चलते गंगा भी यहांचेतावनी के निशान पर बह रही है। तेजी से बढे़ जल स्तर से यहांमुख्य संगम घाट, रामकुंड,फुलाडी घाट पूरी तरह डूब गए। ये भी पढे़ंChamoli Cloudburst:मलबे में दफन बाजार,पलभर में उजड़ गए थराली में घरफिर बरपा उत्तराखंड में प्रकृति का कहर वहीं अलकनंदा के तेज प्रवाह नेभागीरथी को रोक दिया जिससे इसका जल स्तर भी बढ़ गया। अलकनंदा, भागीरथी व गंगा के स्नान घाटों के डूबने के बाद भतीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोग नदी के बढ़ते जल स्तर के बीच शनि अमावस्या पर तर्पण का कार्य कर रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: त्रिवेणी घाट लाउडस्पीकर से अलर्ट, देवप्रयाग में अलकनंदा उफान पर, गंगा चेतावनी के निशान तक पहुंची #CityStates #Dehradun #Pauri #Rishikesh #Uttarakhand #TriveniGhat #Loudspeakers #UttarakhandWeather #SubahSamachar