Rajasthan Crime: शादी का दबाव और ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम; जानें

शादी का दबाव और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना सादुलपुर शहर के वार्ड नंबर पांच में सोमवार सुबह सामने आई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मृतका के दादाने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि उसकी पोतीने आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, मृतका वर्ष 2020 से बीएड की पढ़ाई के लिए बीकानेर में किराए के कमरे में रह रही थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक, जो पहले से ही उसके संपर्क में था, उसके कमरे में आने-जाने लगा। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने चुपके से मृतका के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। पढ़ें:जालौर में पुलिस ने एक करोड़ 15 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब की जब्त, 954 कार्टून खेत से हुए बरामद रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2023 में मृतका वापस घर आ गई थी, लेकिन आरोपी लगातार उसे फोन कर ब्लैकमेल करता रहा और शादी के लिए दबाव डालता रहा। जब मृतका ने यह बात परिजनों को बताई तो उन्होंने आरोपी को समझाया और दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में मृतका को परेशान नहीं करेगा, लेकिन इसके बावजूद उसने ब्लैकमेलिंग बंद नहीं की। 12 अप्रैल को मृतका के परिवार के सदस्य एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साहवा चले गए थे। इस दौरान आरोपी कथित रूप से घर आया और मृतका को फिर से धमकाया, साथ चलने और शादी करने का दबाव बनाया। 13 अप्रैल को जब परिवार लौटकर आया तो मृतका ने उन्हें पूरी बात बताई। परिजन आरोपी के पिता के पास भी शिकायत लेकर गए, जिसने बेटे को फटकारा, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं। आखिरकार, मानसिक रूप से परेशान होकर मृतका ने 15 अप्रैल की सुबह करीब 4:30 बजे फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 08:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Crime: शादी का दबाव और ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम; जानें #CityStates #Rajasthan #SadulpurNews #SadulpurViralNews #SadulpurCrimeNews #SadulpurHindiNews #SubahSamachar