Muzaffarnagar News: सूदखोर से परेशान होकर की थी आत्महत्या, मुकदमा दर्ज
मीरापुर। कस्बे के मोहल्ला मुश्तर्क निवासी आस मोहम्मद ने सूदखोर से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या की थी। मृतक के साले ने सूदखोर होटल मालिक महकार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी हैं।मेरठ के थाना भावनपुर के गांव जेई नंगला निवासी आकिल ने मीरापुर थाने में मुकदमा लिखाया कि मोहल्ला मुश्तर्क निवासी उनका बहनोई आस मोहम्मद कस्बे में परचून की दुकान पर नौकरी करता था। आस मोहम्मद ने चार साल पूर्व मीरापुर निवासी होटल मालिक महकार सिंह भडाना से 13 हजार रुपये सूद पर उधार लिये थे। जिसके आस मोहम्मद ने 30 हजार रुपये अदा कर दिए थे। इसके बाद भी आरोपी सूदखोर 13 हजार रुपये बकाया बता रहा था। 11 जनवरी सुबह आस मोहम्मद घर से काम पर जाना बताकर गया था। लेकिन दुकान पर नहीं पहुंचा। रात में फोन आने पर पता चला कि आस मोहम्मद जहर खाई हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। तब परिजन जिला चिकित्सालय में पहुंचे थे और तब परिजन आस मोहम्मद को मेरठ ले जाने लगे लेकिन रास्ते में आस मोहम्मद ने दम तोड़ दिया। 12 जनवरी को शव सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। आस मोहम्मद के मोबाइल में एक रिकार्डिंग मिली है, जिसमें महकार सिंह उसे 11 जनवरी को पैसे मांगने के लिये गाली गलौज कर धमका रहा है। इसी से परेशान होकर आस मोहम्मद ने जहर खा लिया था। आकिल ने एसएसपी व डीएम को प्रार्थना पत्र देने के बाद आरोपी महकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के साले आकिल की तहरीर पर महकार सिंह भडाना के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया हैं। मृतक का शव कब्र से निकालने के लिये प्रशासन को रिपोर्ट भेजी हैं। आदेश मिलने पर शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:29 IST
Muzaffarnagar News: सूदखोर से परेशान होकर की थी आत्महत्या, मुकदमा दर्ज #Baghpat #SubahSamachar