Amroha News: जलभराव से परेशान ग्रामीण ने पाइप डाल रहरा-हसनपुर मार्ग किया जाम
रहरा। गंगेश्वरी ब्लॉक के रहरा गांव में जल निकासी व नाली की सफाई न होने और जलभराव की समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीण ने रहरा-हसनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। वह पाइप डालकर सड़क पर बैठ गया। मार्ग पर करीब 30 मिनट जाम की स्थिति रही। समझाने पर व्यक्ति नहीं माना तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति का शांतिभंग में चालान किया है। रहरा निवासी राजू उर्फ तोता के घर के सामने नाली चोक होने से रास्ते पर जलभराव हो गया। आरोप है कि शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। राजू ने बताया कि कई बार प्रधान से लेकर जिम्मेदार अफसरों तक समस्या का समाधान कराने की मांग की, लेकिन समाधान नहीं हो सकता। इससे परेशान राजू ने बुधवार दोपहर बारह बजे रहरा हसनपुर मार्ग पर रहरा-पौरारा मोड़ के पास पाइप डाल दिया और सड़क के बीच बैठ गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने राजू को समझाने की कोशिश की लेकिन वह मांग पर अड़ा रहा। जब बात नहीं बनी, तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और रास्ता खुलवाया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही यातायात सामान्य हो सका। जाम लगाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसका शांतिभंग में चालान किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:41 IST
Amroha News: जलभराव से परेशान ग्रामीण ने पाइप डाल रहरा-हसनपुर मार्ग किया जाम #TroubledByWaterlogging #VillagersBlockedTheRahra-HasanpurRoadByLayingAPipe #SubahSamachar