Aligarh Accident: ट्रक और ट्रैक्टर की भिडंत, 30 मीटर तक ले गया घसीट कर, दोनों वाहनों के चालक घायल

गोंडा कस्बा के खैर-इगलास मार्ग पर बैंक शाखा के सामने 15 नवंबर को ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक केबिन में फंस गया, जिसे घंटे भर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिससे ट्रक चालक के पैर में गंभीर चोटें आ गईं। वहीं ट्रैक्टर चालक के हाथ और पैर में चोटें आईं हैं। घटना के कारण मार्ग पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गुरसैना निवासी लाखन सिंह ट्रैक्टर- ट्राली में धान लाद कर खैर मंडी जा रहा था। हाथरस निवासी ट्रक चालक नीतू दिल्ली नरेला से दाल-चावल लेकर आगरा जा रहा था। 15 नवंबर सुबह करीब पांच बजे गोंडा कस्बा में घुसते ही खैर-इगलास मार्ग पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ट्रैक्टर को घसीटते हुए 30 मीटर तक ले गया। घटना से ट्रैक्टर में लदा धान सड़क पर बिखर गया। वहीं ट्रैक्टर चालक लाखन सिंह के हाथ-पैर में चोटें आ गईं। जोरदार आवाज होने पर आस- पड़ोस के लोग बाहर निकल आए। ट्रकके केबिन में चालक फंस गया। हादसे की थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों के सहयोग से सीट आदि खोलकर बाहर निकाला। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर दोनों वाहनों को रास्ते से हटाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh Accident: ट्रक और ट्रैक्टर की भिडंत, 30 मीटर तक ले गया घसीट कर, दोनों वाहनों के चालक घायल #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #SubahSamachar